दुआ बड़ी किस्मत से मिलती है दुआ , बड़ी नसीब से मिलती है दुआ , हर किसी का सहारा होती है दुआ , हर मंजिल को आसान करती है दुआ , दुखियों के दुख को दूर करती है दुआ , असंभव को संभव करती है दुआ , और क्या - क्या तारीफ करें इस दुआ की , बड़ी किस्मत वालों को मिलती है ये दुआ ।
सोच
सोच सोच ही जीवन का गहना है , सोच के संग ही रहना है , सोच के बिना जिन्दगी अधूरी है , हर इच्छा सोच से पूरी है । बिना सोच न हम कुछ कर पायेगे । जिन्दगी की लड़ाईयों से न लड़ पायेंगे । अंसभव को भी संभव कर पाती है , एक सोच ही यह राह दिखाती है
विचार
दूसरो की अपेक्षा यदि आपको सफलता देर से मिले तो निराश नहीं होना चाहिए । क्योंकि मकान बनाने से ज्यादा समय महल बनने में लगता है ।
Comments
Post a Comment